Breaking News

जब से कांग्रेस ने एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का संकल्प लिया, तब से मोदी के प्रचारतंत्र और मित्र मीडिया ने एमएसपी पर झूठ पर झूठ की झड़ी लगा दी है – राहुल गांधी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के रायबरेली और लखनऊ पहुंची

देश के 50 प्रतिशत पिछड़े, 20 प्रतिशत दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासियों के लिए मोदी के हिंदुस्तान में कोई जगह नही

देश में आवाज़ उठाने से रोकने और भाजपा द्वारा डराकर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है
हम देश के युवाओं, वंचितों, किसानों और जन – जन के अधिकारों के न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं! – सांसद

मोदी सरकार पर राहुल का निशाना, बोले- देश में दलित, पिछड़े, आदिवासी को दबाया जा रहा है
उत्तर प्रदेश में लोग बेरोजगारी, महंगाई और पेपर लीक से त्रस्त


टीटू शर्मा

 

 

भाजपा की नीतियों ने युवाओं के रोजगार छीन लिए, उत्तर प्रदेश के कोने कोने जाओ और पूछो तुम्हारा पेपर लीक हुआ जवाब आता है हां, उत्तर प्रदेश के युवा सालों तैयारी करते हैं मां बाप पैसा खर्चे करते हैं, लेकिन पेपर लीक हो जाता है। यें बातें लखनऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घंटाघर में कहीं

राहुल गांधी ने कहा कि देश में दलित, पिछड़े, आदिवासी 24 घंटे दबाए जाते हैं, उन्हें धमकाया जाता है और उनके रास्ते बंद किए जाते हैं। हिंदुस्तान की 200 बड़ी कंपनियों के मालिकों और मैनेजमेंट में एक भी ओबीसी, दलित, आदिवासी वर्ग के लोग नहीं हैं। देश के 50 प्रतिशत पिछड़े, 20 प्रतिशत दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासियों के लिए मोदी के हिंदुस्तान में कोई जगह नही,

मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ धोखा बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर को ना पेंशन मिलेगी और ना शहीद का दर्जा मिलेगा। चार साल बाद अग्निवीर को निकाल दिया जाएगा। रक्षा के सभी कॉन्ट्रैक्ट अडानी की कंपनी के पास हैं। सेना के बजट से जो पैसा सैनिकों के लिए जाना चाहिए था, वो पैसा प्रधानमंत्री मोदी अपने मित्र को दे रहे हैं।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जातिगत जनगणना क्रांतिकारी कदम है। हमने अपने मेनिफेस्टो में जातिगत जनगणना को डाला है, हमारी सरकार आते ही जातीय जनगणना को लागू करेंगें, इससे पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है और किसके हाथों में कितना धन है। जाति जनगणना नहीं होने तक ओबीसी, दलित और आदिवासियों को पोस्टर लेकर सड़कों पर भटकना पड़ेगा। देश के ओबीसी-दलितों और आदिवासियों को अपना हक़ लेना है। हक लेने का पहला कदम जाति जनगणना है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जाति जनगणना को पहले नंबर पर रखा है।

 

राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी – नोटबंदी से यहाँ किसी यहां छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए, ये सब भाजपा मोदी सरकार द्वारा जानबूझकर किया गया, इससे सिर्फ मोदी के उद्योगपति मित्रों को फायदा हुआ,

मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं एक अरबपति वाला और एक ग़रीबों का हिंदुस्तान।


देश की संपत्तियों,एयरपोर्ट, हवाई जहाज़… सारा का सारा एक के बाद एक, एक के बाद एक मोदी के उद्योगपति मित्र अदानी को पकड़ाया जाएगा। जीएसटी आप दोगे, जीएसटी इस देश का ग़रीब व्यक्ति देगा। ये अन्याय है ना कि अरबपति भी उतना टैक्स दे रहा है, जितना हिंदुस्तान का सबसे ग़रीब दे रहा है। तो इसलिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हमने ‘न्याय’ शब्द जोड़ दिया।

मणिपुर से महाराष्ट्र तक ये यात्रा जा रही है। आज हम आपने इतनी शक्ति हमें दी, इतनी मोहब्बत दी। इसके लिए दिल से आपका धन्यवाद करना चाहता हूं।

आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। नमस्कार, जय हिंद।

राहुल गांधी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के देश विदेश के प्रतिनिधियों ने यूपी ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन कैप्टन बंशीधर मिश्रा के नेतृत्व में मुलाकात की

लखनऊ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे, राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी संचार विभाग जयराम रमेश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर श्रीमती आराधना मिश्रा मोना , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सत्यनारायण पटेल, राजेश तिवारी, अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र, अखिलेश प्रताप सिंह, यूपी लोकसभा/भारत जोड़ो न्याय यात्रा मीडिया प्रभारी अभय दुबे पी. एल पुनिया, योगेंद्र यादव, सांसद राजीव शुक्ला, के एल, शर्मा, आलोक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह,शरद मिश्रा, सुशील पासी, महासचिव विवेकानंद पाठक, अनिल यादव, मुकेश चौहान, मीडिया चेयरमैन सी.पी. राय , वाइस चेयरमैन डा मनीष हिंदवी, प्रवक्ता अंशू अवस्थी, अलीममुल्लाह खान, उमाशंकर पांडे, सचिन रावत, सुधांशू बाजपई, आस्था तिवारी,ललन कुमार, मंजीत आनंद साहू बिहार, पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, अल्पसंखयक चेयरमैन शाहनवाज, डा शहजाद, अरशद खुर्शीद , अतहर,जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, एवम प्रदेश पदाधिकारी, अन्य जनपदों से आए जिला अध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ नेता, एवम हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम जनमानस, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योगों को निर्यात के लिए तैयार डीजीएफटी और डीएचएल के बीच एमओयू

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) अपनी जिला निर्यात केंद्र नामक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *