महिला आयोग की अध्यक्ष ने जन शिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह में महिला सशक्तिकरण की सीख दी।
आईआईए लखनऊ चैप्टर की महिला विंग प्रमुख आनंदी अग्रवाल ने महिला प्रकोष्ठ के साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को जुड़कर उन्हें उद्यमिता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने और उनके लाभ से जुड़ने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आईआईए लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष विकास खन्ना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया और लखनऊ चैप्टर की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का वादा किया।
निदेशक अनिल श्रीवास्तव जी ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रति वर्ष 1800 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उनका प्रमाणन भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से वे रोजगार तथा स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं।
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय , भारत सरकार के गोमती नगर लखनऊ स्थित जन शिक्षण संस्थान तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए लखनऊ चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में आई आई ए भवन में उद्यमिता में कौशल की महत्ता और दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान द्वारा 240 घंटे के असिस्टेंट ड्रेस मेकर तथा ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण में प्रशिक्षित की गई अपवंचित वर्ग की 100 महिलाओं व किशोरियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कौशल से महिला सशक्तिकरण की सीख देते हुए कहा कि महिलाओं ने अपने कौशल के बल पर सिद्ध कर दिया है कि आज वे किसी से भी कम नहीं बस उन्हें अवसर मिलना चाहिए। सामाजिक कुरीतियों व महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए महिला आयोग सजग व सक्रिय है तथा प्रत्येक शिकायत के निराकरण पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है महिलाओं को अपने अधिकारों की रक्षा स्वयं करनी है वे सरकार की योजनाओं से जुड़कर एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो तथा अपने व अपने परिवार को आर्थिक रूप से सबल व सक्षम बनाएं। इस अवसर पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर आयोग की 10 प्राथमिकताओं का भी उल्लेख किया। विशिष्ट अतिथि व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव डॉ हरिओम ने कौशल को आजीविका का साधन बनाने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को केवल कौशल प्रशिक्षण ही नहीं प्रदान किया जा रहा है बल्कि उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। साथ ही उनके आर्थिक उन्नयन के लिए भी अनेक अभिनवी कारगर उपाय भी किए जा रहे हैं। उन्होंने हुनर के साथ संप्रेषण कौशल कला की महत्ता भी बताई ताकि वे अपने कौशल को बेहतर ढंग से लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लखनऊ चेप्टर की उपाध्यक्ष आनंदी अग्रवाल ने बताया कि उनके महिला प्रकोष्ठ द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को उद्यमिता की ओर अग्रसर किया जा रहा है जिससे उनका आत्मविश्वास जागृत हो रहा है साथ ही उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जन शिक्षण संस्थान योजना पर प्रस्तुतीकरण दिया और बताया कि संस्थान द्वारा प्रति वर्ष 1800 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उनका प्रमाणन भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से वे रोजगार तथा स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आई आई ए लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष विकास खन्ना ने लोगों को स्वाबलंबन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी की प्रमुख प्रतिभा बालियान ने किया तथा समन्वयन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी नीतू सिंह, संगणक संचालक कल्पना सिंह, लेखाकार चंदन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आई आई ए सदस्य सहित लगभग 150 लोग उपस्थित रहे।