Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ दक्षिण सेवा आयाम निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघगायत्री नगर लखनऊ दक्षिण सेवा आयाम निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में संपन्न।   

  दिनांक 16 फरवरी  निशुल्क चिकित्सा शिविर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गायत्री नगर लखनऊ दक्षिण सेवा आयाम नगर के सेवा प्रमुख उदय भानु जी के आयोजित कार्यक्रम मे लखनऊ विभाग के सेवा प्रमुख सुभाष अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हृदय रोग एवं टीवी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तेज प्रताप सिंह पूर्व निदेशक बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ की गरिमामय उपस्थिति रही l श्रीमान सुभाष अग्रवाल जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी स्वयंसेवकों एवं जनता को संबोधित करते हुए कहा की स्वयंसेवक बिना किसी स्वार्थ और प्रसिद्धि पाने की लालसा से रहित होकर अपने समाज और राष्ट्र की सेवा में तत्पर लगे रहते हैं संघ स्थापना कॉल से संघ के मूल सेवा के बीज हैं आज इसी भावना के तहत जहां-जहां भी जैसी आवश्यकता होती है सबसे पहले संघ के ही कार्यकर्ता जान जोखिम में डालकर सेवा कार्यों में लग जाते हैं l कोरोना काल में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्यों को समाज और देश ने बखूबी सराहा है l सेवा सेवा है सेवा में कोई स्पर्धा नहीं होनी चाहिए l

डॉ देवेश जी माननीय नगर संघचालक ने इस अवसर पर बतायाकि सेवा स्वस्थ समाज का निर्माण करती है l लेकिन स्वस्थ समाज को बनाने के लिए पहले हम सभी को स्वस्थ होना होगा l इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1 लाख 30000 सेवा कार्यों को देशभर में संचालित कर रहा है l इन कार्यों में संघ के सभी अनुसांगिक संगठन भी तेजी से लगे हुए हैं l

नगर सेवा प्रमुख उदय भानु जी ने सेवा भारती के माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन तथासामाजिक क्षेत्र में यह सेवा कार्य वृहतस्तर पर किए जा रहे हैं इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए गायत्री नगर सेवा आयाम के अंतर्गत आज ग्रामीण बस्तियों के निर्धन और असहाय लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एन एस सी अकादमी इंटर कॉलेज सेक्टर सी पी ओ के 6 जूनियर डी पी एस राजरानी केंपस सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ (किडजी पब्लिक स्कूल) में किया गया l जिसमें बीमार वृद्ध जनों को निशुल्क स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श के द्वारा स्वास्थ्य जांच के बाद निशुल्क औषधीय वितरण किया गया l

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विभाग प्रचारक श्रीमान अनिल जी दक्षिण भाग प्रचारक श्रीमान अजीत जी अर्जुन नगर के माननीय नगर संघचालक श्रीमान अशोक जी डॉक्टर अरविंद कुमार सोनी होम्योपैथी और डायट फिटनेस कोच डॉक्टर आराध्या नगायच एमबीबीएस डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान डॉ सौरभ श्रीवास्तव डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान डॉ अजय सिंह जनरल डेंटिस्ट डॉ देवेश मिश्रा डेंटल सर्जन डॉ रामचंद्र आयुर्वेद चिकित्सक श्रीमान दिवाकर सिंह जी पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण परिषद श्रीमान सूर्य नारायण सिंह सद्भावना प्रमुख गायत्री नगर श्री आनंद जी सह सेवा प्रमुख श्री भानु जी सामाजिक समरसता प्रमुख श्री बृजेश जी कुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री सुनील अग्रवाल जी प्रसिद्ध दवा कारोबारी डॉ अनीता जी राष्ट्र सेविका समिति प्रमुख गायत्री नगर सुश्री श्रेया जी विभाग प्रचारक राष्ट्र सेविका समिति दक्षिण भाग श्रीमान दिवाकर चतुर्वेदी जी धर्मगुरु आर टी जेसीओ श्रीमती शिखा जी अग्रवाल सेवा प्रमुख राष्ट्र सेविका समिति गायत्री नगर अनिल श्रीवास्तव जी श्रीमती मुनि श्रीवास्तव श्री एसपी यादव श्री सुरेंद्र कुमार भारती श्रीमती पूनम कुमारी डॉक्टर हृदयस बिहारी श्रीमती रेनू श्रीवास्तव श्रीमती विद्या सिंह श्री शिव कुमार सिंह श्री राकेश यादव प्रबंधक किडजी पब्लिक स्कूल डॉक्टर अशोक पार्थ कार्तिक श्रीमती शुभ्रा विश्वकर्मा डॉ अनीता रानी श्रीमती सुदर्शना बनर्जी श्रीमती शगुन गुप्ता श्री राजेश जी धर्म प्रचारक प्रमुख श्री छोटेलाल तिवारी श्री रामकरण नगर कार्यवाह गायत्री नगर श्री गोविंद जी श्री डी आर नंदा श्री दीनानाथ श्री आनंद कुमार श्री दयानंद यादव श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह श्री श्रद्धा गुप्ता श्री संजय अग्रवाल श्री चंद्रेश कुमार श्री सुरेंद्र शर्मा श्रीमती मीनू शर्मा श्रीमती सिद्धि शर्मा श्रीमती सिवान शर्मा श्री अभिमन्यु श्री रवि श्रीवास्तव श्री मनोहर लाल श्री रणवीर प्रताप सिंह श्री सूरजपाल श्री राजेंद्र सिंह श्रीमान मान बहादुर सिंह श्री दिवाकर चतुर्वेदी श्री रंजीत श्री ध्रुव श्रीमती नीता देवी श्री सुनील कुमार पांडे श्रीमती मीनू शर्मा श्रीमती रेनू श्रीवास्तव श्री उत्कर्ष मिश्रा श्री विवेक भट्ट श्री रमेश प्रसाद अवस्थी श्री शिवाकांत द्विवेदी शुभ्राजी विस्तारिका लखनऊ दक्षिण भाग श्रीमती शिखा अग्रवाल राष्ट्र सेविका समिति की सेवा प्रमुख श्रीमती शोभा नंदाआदि महिला पुरुष लगभग 250 ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया इस चिकित्सा शिविर में दवा व्यवसाय के प्रसिद्ध कारोबारी श्रीमान सुनील अग्रवाल जी द्वारा काफी संख्या में निशुल्क दवाएं वितरित की गई एवं श्री सुरेंद्र मिश्रा द्वारा निशुल्क दवाएं नगर को उपलब्ध कराई गई कार्यक्रम का समापन माननीय नगर संघचालक डॉक्टर देवेश जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया गया और कुशल संचालन सेवा प्रमुख गायत्री नगर लखनऊ दक्षिण उदय भानु जी द्वारा किया गया l

About ATN-Editor

Check Also

नवाबों के शहर में कोहिरा डायमंड्स शोरूम का शुभारंभ

  बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने किया उद्घाटन।   लखनऊ, 16 फरवरी, 2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *