Breaking News

माहेश्वरी समाज के वंश उत्पत्ति दिवस महेश नवमी की शुभकामनाएं

 

माहेश्वरी समाज लखनऊ द्वारा महेश नवमी उत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया –

4 जून को माता आनंदी देवी मंदिर चौक पर एकत्रित होकर एवं दर्शन करके क़ोनेश्वर महादेव मंदिर के लिए अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से भगवान महेश पार्वती जी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के परिवारों के सदस्यों ने सम्मिलित होकर भगवान महेश पार्वती जी के भजन एवं गीत गाए

कोनेश्वर महादेव मंदिर में सभी ने दर्शन करके माहेश्वरी समाज लखनऊ द्वारा जनहित में शरबत सेवा एवं भंडारे के आयोजन में अपना सहयोग दिया।

पूर्वी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा

मीडिया प्रभारी विनोद माहेश्वरी ने समाज के लोगों देश हित के कार्यो में अपना योगदान करना चाहिए

शोभा यात्रा में सभासद श्री अनुराग मिश्रा शालू टण्डन भी थे

 कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ श्री शरद जी,श्री विनोद जी,श्री लक्ष्मीकांत जी,श्री रमन जी,श्री बेंक्तेश जी,

श्री नंद किशोर जी श्री राधे श्याम जी

श्री दीपक जी, श्री संजय जी , अजय जी,विनम्र जी

नितिन जी, गोविन्द जी, विजय प्रकाश जी, पंकज जी, राजीव जी, निर्भय जी,

विनोद जी , आशीष जी , हनुमान जी सुशील जी , सताक्षी नंदन जी,नितिन जी, सुधीर जी एवं समाज के समस्त परिवारों के सदस्यों के साथ –

श्रीमती किरण जी , मधु जी, आशा जी, शकुन्तला जी ,सीता जी, कुमुद जी, मीना जी ,आभा जी, शारदा जी, कविता जी,मनीषा जी, नेहा जी , मांडवी जी, नमिता जी ,जया जी के साथ समाज की महिलाएँ सम्मिलित हुई

सुनील,संस्कार ,राम ,वैभव ,श्याम

वेदांश ,मनन, आदित्य एवं अन्य सभी युवाओं ने परिवार सहित उपस्थित होकर समाज के कार्य में अपना पूर्ण सहयोग किया

माहेश्वरी समाज लखनऊ के कार्यकरणी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा समय निकालकर समाज के कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया

 

About ATN-Editor

Check Also

हुनर को आजीविका का साधन बनाएं महिलाएं – डॉ हरिओम,

    महिला आयोग की अध्यक्ष ने जन शिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह में महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *