Breaking News

एक शाम हनुमान जी के नाम” जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर जी मेहता उज्जैन के साथ

“रोटरी क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट” द्वारा रात्र 2025 26 की शुभारम्भ संध्या “एक शाम हनुमान जी के नाम” का आयोजन बड़ी ही श्रद्धा भक्ति से मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश, सिविल लाइन्स, कानपुर में किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष प्रदीप नेमानी तथा सचिव के० जी० गर्ग ने सभी आगत सदस्यों का स्वागत किया तथा वरिष्ठ सदस्यों को मंच पर आमंत्रित कर हनुमान जी को नमन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

 

इस कार्यक्रम पर विशेष रूप से पधारे जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर जी मेहता उज्जैन द्वारा हनुमान चालीसा से जीवन एवं परिवार प्रबंधन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि भक्ति को आदत नहीं स्वभाव बनाना चाहिए ताकि मन प्रसन्न रहे और आनंद की अनुभूति हो।

 

  1. इस मौके पर सभी सदस्यों ने जीवन प्रबंधन पर उनका व्याख्यान पूरी तन्मयता से सुना और आनंदित हुए। कार्यक्रम की सफलता में परियोजना निदेशक शुभांक गुप्ता तथा अमनजीत कौर का प्रयास सार्थक हुआ।

संध्या में प्रमुख  डीसी शुक्ला अगिन अग्रवाल तेजपाल खुराना सकल्प भल्ला दीपक तथा कोषाध्यक्ष सुभाष खेड़िया ने हनुमान जी के समक्ष शीश नवाया।

About ATN-Editor

Check Also

सर्टिफिकेट ऑफ़ ओरिजिन के लिए कानपुर नगर में सत्र

*मर्चेंट्स चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा “ट्रेड कनेक्ट पोर्टल” पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन* पूजा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *