Breaking News

एस आर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

आज भारत देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।स्वतन्त्रता दिवस के इस अवसर पर देश के साथ साथ एस आर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एस आर ग्लोबल में ध्वजारोहण के भव्य आयोजन में छात्रों नें राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयरफोर्स के विंग कमांडर  रोहित पठानिया जी, एवं अति विशिष्ट अतिथि विंग कमांडर  सुरभि कपूर जी व विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  आशीष चौहान जी रहे |         स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 10,000 छात्र – छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक गण व समस्त स्टाफ शामिल हुए| एस आर ग्लोबल के  चेयरमैन व  सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश  पवन सिंह चौहान जी ने मुख्य अतिथि व अति विशिष्ट अतिथि व विशिष्ट अतिथि महोदय के साथ दीप प्रज्वलन कर झंडे को सलामी देते हुए विद्यालय में उपस्थित जनों को संबोधित किया । माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी हमारे पुरखों द्वारा दी गई वह विरासत है जिसे हम सबको संभाल कर रखना है । महात्मा गांधी, भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। इसके अलावा कई अन्य वीर सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर किए, तब जाकर कहीं हमें आजादी नसीब हुई। ऐसे में हम इस दिन उन्हें याद करते हैं और आने वाली पीढ़ियों को आजादी के महत्व को बताते हुए कहा हम सभी को स्वतंत्रता दिवस समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला। नागरिकों में एकता की भावना पैदा होती है। साथ ही इससे देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना भी बढ़ती है।विद्यालय के प्रधानाचार्य सी के ओझा ने आज़ादी के बारे में बताते हुए कहा कि आज़ादी किसी एक व्यक्ति देन नही अपितु इसमें बूढ़े, बच्चे, नौजवान, महिला ,कवि, लेखक, संगीतकार सभी का बराबर योगदान है । इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोग,विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, एकेडमिक इंचार्ज दीपक सिंह व एडमिन श्रीमती सीमा सिंह सहित विद्यालय के सभी अध्यापक – अध्यापिका,स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया ।

About ATN-Editor

Check Also

नौमान सिद्दीकी बने यूपी टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

  लखनऊ।  बिजनौर जिले के नौमान अली सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन का प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *