Breaking News

एग्रीगेटरों का संयुक्त प्लेटफार्म सहज जन सेवा केंद्र

 


विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर का एग्रीगेटरों से जुड़ा सहज प्लेटफार्म

विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर बल्कि सहज मित्रों का आमदनी को कैसे बढ़ाया जाए ये सहज को दूसरी कंपनियों से आगे ले जाता है। यह बातें सहज संवाद कार्यक्रम मंे वाइल्डक्राफ्ट कंपनी के प्रतिनिधि विनीत त्यागी ने डालीबाग गन्ना संस्थान लखनऊ में कही।

उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी बैग फुटवियर स्पोर्ट्सवेयर में काम कर रही है जिसकी एक वाइल्ड रेंज आपके डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी साथ ही जिसमें 40 से 50 फ़ीसदी का मार्जिन भी मिलेगा

देश के बडे़ फार्मा से जुड़े हुए प्लेयर एक साथ एक प्लेटफार्म पर आपको उनकी पूरी रेंज और कॉम्पिटेटिव रेट उपलब्ध होंगे साथी ही वी एल ई या ग्राहक के पिन कोड पर दवाई भी पहुंचा दी जाएगी यह बातें टूरिस्ट कंपनी के धीरज ने विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर को संबोधित करते हुए कही।


हमारी तैयारी में कमी कहां है इसे कैसे ठीक करें और अपनी कमियों को पहचान कर आगे बढ़े यह बातें सरकारीनौकरी डॉट काम के अधिकारी ने वि एस ई को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज इस प्लेटफार्म पर 500 से लेकर ₹2100 के बीच में प्लान है जिसमें अच्छा खासा मार्जिन उपलब्ध है


किसानों को उनके गाव में ही नैनो यूरिया मिल जाए और कम लागत में ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोरियर की सुविधा को और भी ज्यादा सुगम बनाने हेतु कोरियों कोरियर के सेवा प्रदान की जा रही है जिसके माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के निवासी अपने क्षेत्र में ही कोरियर सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से आमजनमानस को मनोरंजन के साधन प्रदान करने के लिए ओटीटी-प्ले सस्था के द्वारा 30 से ज्यादा चौनल प्रदान किए जा रहे हैं।


इसी क्रम में सहज जन सेवा केंद्रों के माध्यम से वाइल्डक्राफ्ट संस्था के बैग एवं क्रॉम्पटन कंपनी के उपकरण ऑनलाइन खरीदे जा सकता है।

सहज संवाद कार्यक्रम में सहज रिटेल लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी ऋषि राज सिंह और मार्केटिंग एवं सेल्स हेड अतुलित राय एवं उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख प्रभात रंजन द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी एवं सहज केंद्र संचालकों को सम्मानित किया गया तथा सहज केन्द्र संचालकों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। प्रशिक्षण कार्यशाला में पूरे राज्य के 400 से ज्यादा जन सेवा केंद्र संचालकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं सभी सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं को आमजनमानस तक पहुंचाने की शपथ दिलाई गयीं।

About ATN-Editor

Check Also

70 new branches of State Bank of India and 501 Mahila Grahak Seva Kendra were virtually inaugurated byNirmala Sitharaman

  On the occasion of International Women’s Day and Platinum Jubilee celebrations of State Bank …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *