चौक सर्राफा एसोसिएशन एवं चिकन हैंडीक्राफ्ट संगठन चौक के व्यापारी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री राजनाथ सिंह के
जनसंपर्क अभियान के तहत नीरज सिंह विधायक डॉक्टर नीरज बोरा एवं अनुराग मिश्रा कैलाश चंद जैन महामंत्री विनोद महेश्वरी हर प्रसाद अग्रवाल डॉक्टर राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में अकबरी गेट से जनसंपर्क शुरू होकर चौक चौराहे पर समाप्त हुआ जिसमें अकबरी गेट पर मारूफ खान अभिषेक खरे फारुक खान चांद भाई रियाज ओवैस भाई डॉलर इजहार इत्र वाले पंजाबी जूती वाले अनिल जायसवाल चिकन वाले मनीष वर्मा गुड्डे भाई मनोज अग्रवाल बालाजी हर प्रसाद अग्रवाल अतुल गुप्ता दुर्गा प्रसाद सिद्धार्थ जैन आदेश जैन आनंद रस्तोगी दीपू खत्री देवेंद्र रस्तोगी विष्णु रस्तोगी ओमप्रकाश दीक्षित विशाल गुप्ता दीपक महेश्वर अनुराग रस्तोगी पंकज अग्रवाल संजीव मनोज बाला जी राधे मोहन मुकुट अग्रवाल इत्यादि व्यापारियों ने जन प्रतिनिधियों का स्वागत फूल मलाई एवं अंग वस्त्र इत्यादि पहनकर किया उनके साथ सहभागिता कर रहे कार्यकर्ताओं को ठंडा पिए चाय छाछ हा लस्सी समोसे एवं बिस्कुट इत्यादि खिलाएं जंतु वीडियो का समस्त अकबरी गेट गोटा बाजार सराफा बाजार एवं चिकन बाजार में अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
Check Also
रोजगार और निवेश को पंख देने का काम सिंघानिया परिवार कर रहा है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज में जे के सिमेट के तीसरे प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोर्कापण कानपुर …