Breaking News

. व्यापारी से हुई लूट की घटना को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने मौके पर पहुच इंस्पेक्टर को सुनाई खरी खोटी

 

मेरठ के सर्राफा व्यापारी सुनील कुमार वर्मा के घर के बाहर 13 लाख रुपए की लूट की घटना की खबर सुनकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा सर्राफा व्यापारी के घर नंदराम का चोक पहुंचे व्यपारी से पूरी घटना कि जानकारी ली व्यापारी सुनील कुमार एवं उनके परिवार को विश्वास दिलाया कि अपराधी बहुत जल्दी पकड़े जाएंगे हम पर एवं हमारी सरकार पर विश्वास और भरोसा रखें व्यपारी को हिम्मत दी और दिलासा भी दिलाया विनीत शारदा ने प्रदेश एवं मेरठ के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की ।
वही पर थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल सहा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कल दिन दहाड़े घर के बाहर व्यापारी के साथ इतनी बड़ी लूट की वारदात होने के बाबजूद 20 घंटे होने के बाद भी लुटेरे आपने पकड़े नहीं है श्री शारदा ने इंस्पेक्टर अनिल सहा को खुली चेतावनी देते हुए कहा मुझे 48 घंटे के अंदर मय रुपए के लुटेरे गिरफ्तार होने चाहिए, विनीत शारदा ने कहा आज प्रदेश में श्री योगी की सरकार है प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूसुत है उसके बाबजूद मेरठ में आए दिन घटनाएं हो रही है आपलोग घटनायो पर रोक लगाने में विफल साबित हो रहे है मेरठ मेरा ग्रह जिला है मेरठ में मुझे जरासा भी अपराध नहीं चाइए इस लूट की घटना को अपने लिए चुनौती मान कर चलें विनीत शारदा ने कहा प्रदेश में अपराधी जेल में है या प्रदेश से बाहर है या यमराज के पास पहुंचा दिया गया है मेरठ में दिन प्रतिदिन घटनाएं यह साबित कर रही है कि मेरठ की पुलिस लापरवाही कर रही है यह किसी भी हालत ने बर्दाश्त नहीं होगा भाजपा नेता विनीत शारदा मेरठ की पुलिस पर आज बहुत गुस्से में थे उनके साथ नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा पार्षद पंकज गोयल प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक प्रवीण अग्रवाल,हिमांशु ,राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About ATN-Editor

Check Also

मेरठ बिहार की रहने वाली छात्रा का रूम में पंखे पर लटका मिला शव परिवार वालों ने लगाया आरोप

मेरठ। थाना जानी क्षेत्र में एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीएससी फस्ट ईयर की छात्रा मनीषा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *