हाथ में मेंहदी लगाए, लाल चूड़ी पहने महिला पुलिस कप्तान ऑफिस पहुंची महिला पति को खोजने के लिए मेरठ कप्तान से गुहार लगा रही थी एसएसपी से महिला ने कहा, करवाचौथ का व्रत रखा था। देर रात तक इंतजार करती रही। पति व्रत तुड़वाने नही आया । मैं पति के बिना नही रह सकती। बेइंतहा मोहब्बत करती हूं। साहब मुझे मिलवा दो, नहीं तो जान दे दूंगी। बिना पति के जिंदा रहकर क्या करूंगी इसके बाद 10 मिनट तक एसएसपी ने महिला को समझाया। आश्वासन के बाद महिला ऑफिस से बाहर निकली। 50 कदम की दूरी पर ही जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। लड़खड़ाते हुए गेट के बाहर नाले के बगल गिर गई। अचानक महिला के गिरते देख आस-पास खड़े पुलिसकर्मी घबरा गए। पुलिसकर्मियों ने महिला को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया महिला ने पुलिस को बताया कि मेरा नाम सीमा है। मैं काशीराम कॉलोनी में रहती हूं। आठ साल पहले महिला का आदेश पवार के साथ शादी हुई थी। करवाचौथ पर पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा था। लेकिन वह व्रत तुड़वाने नही आया। पति के बिना जिंदा रहकर मैं क्या करूंगी। मै केवल आदेश के साथ रहना चाहती हूं
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पीड़ित महिला को पति छोड़कर चला गया है। वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। महिला से कहा था जल्द ही पति को पुलिस खोजकर लाएगी।पीड़िता का नाम सीमा बताया जा रहा है। जो मेरठ कांशीराम कालोनी की रहने वाली है। महिला ने एसएसपी को बताया कि 8 साल पहले उसके शादी हुई थी। पति आदेश पवार उसे छोड़कर कहीं चला गया है। महिला ने बताया कि वो पति के साथ रहना चाहती है। पति के बिना जिंदा नहीं रह सकती। इसलिए उसे पति से मिलवाया ए । महिला ने रोते हुए कप्तान से अपना दर्द बताया। कहा मेरे पति से मुझे मिलवा दें, नहीं तो मैं जी नहीं सकूंगी।इस तरह बेसुध होकर पड़ी रही महिला बेहोश हुई महिला ने हाथों, पैरों में मेंहदी रचाई थी। सुहाग की निशानी लाल चूड़ियां पहनकर वो कप्तान के पास अपनी गुहार लेकर पहुंची उसका पति उसे वापस दिलाया जाए। महिला का पति भले उसे छोड़ चुका है लेकिन वो आज भी अपने पति को बेइंतहा मोहब्बत ळकरती है। उसके लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा था। लेकिन पति करवाचौथ का व्रत खुलवाने भी नहीं पहुंचा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया महिला ने एप्लीकेशन दी है। इसकी शादी को 8 साल हो चुके हैं। लेकिन पति बार-बार छोड़ देता है। गेट के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसके परिजनों से बातचीत की जा रही है।
Check Also
मेरठ में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजन
मैरठ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजनमेरठ । बैठक में …