जामिया हमदर्द फाउंर्ड्स डे एलुमनाई कार्यक्रम
सूफिया हिंदी
जामिया हमदर्द के संस्थापक हकीम साहब की जिंदगी हकीकत में बुजुर्गों से कम नहीं थी बल्कि यूं कहा जाए की वाली अल्लाह से कम नहीं थे क्योंकि उन्होंने अपनी ख्वाहिशों को अपने काम के आगे आने नहीं दिया जहां एक ओर प्रधानमंत्री उनको गवर्नर कैबिनेट मिनिस्टर और दुनिया भर की चीज देना चाहते थे लेकिन वहीं हकीम साहब ने उन सभी चीजों को दरकिनार कर फलाही कम को अंजाम देते रहे। यें बातें जामिया हमदर्द फाऊंडेशन डे पर जामिया हमदर्द के विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अफ़्शार आलम ने अटल बिहारी वाजपई कन्वेंशन सेंटर में कही।
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि हमारा इंस्टीट्यूट लगाकर 5 साल तक नैक की ग्रेडिंग में टॉप पर रहा जबकि हमारी फाइनेंशियल बहुत अच्छी नहीं है क्योंकि हमको जो ग्रांट मिलती है वह लगभग 90फीसदी सैलरी और पेंशन में चली जाती है सिर्फ 10फीसदी लोगों के ताऊन से अपने इंस्टिट्यूट को लगातार नंबर वन करने की कोशिश करते रहते हैैैं डाक्टर अफसर ने कहा कि इसी के साथ-साथ हम लोगों ने स्किल डेवलपमेंट से जुड़े हुए कई कोर्सेज शुरू किए हैं जिसमें फूड टेक्नोलॉजी और आयुर्वेद एंड युनानी मेडिसिन निर्माण पर फोकस करते हुए दिल्ली गुजरात महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश सहित सभी प्रदेशों में अपने सैटेलाइट इंस्टिट्यूट खोलने की कोशिश भी कर रहे हैं।
प्रोग्राम के चीफ गेस्ट वाइस चांसलर डॉक्टर अफ़्शार आलम ने हमदर्द पूर्व छात्र एसोसिएशन के बच्चों को एडमिशन में छूट देने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व छात्र को स्कॉलर्स हाउस में ठहरने के लिए रिजर्वेशन और कंसेशन दिया जाएगा.
राजधानी लखनऊ के और पूर्व छात्रों की बैठक का आयोजन किया गया. प्रोग्राम की निजामत डॉक्टर खूबेब अहमद ने की. वेलकम स्पीच प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ शकील अहमद ने किया. उत्तर प्रदेश पूर्व छात्र संगठन के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर उस्मानी ने हकीम अब्दुल हमीद साहब की तालीमी और सामाजिक खिदमत पर रोशनी डाली. इसके बाद कार्यक्रम के संगठन सचिव डॉक्टर असद इदरीस ने ओल्ड बॉयज पूर्व छात्र एसोसिएशन और जामिया हमदर्द के लिए अपने विचार प्रकट किये.
सम्मानित अतिथि प्रोफेसर खुर्शीद अहमद अंसारी ने वर्तमान शिक्षा पर अपने ख्यालात का इजहार किया.
उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर ऑफ यूनानी डॉक्टर अब्दुल वाहिद ने सरकार से बी यु एम एस डॉक्टर के लिए सकारात्मक अवसर प्रदान करने के लिए गुज़ारिश की. डॉक्टर शाहनवाज खान जो कि कार्यक्रम के कन्वीनर थे उन्होंने तमाम आने वालों को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने पूर्व छात्र एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश के हर जिले में कायम करने की बात कही. उन्होंने वाइस चांसलर से वादा किया कि वह जल्द ही जामिया हमदर्द में प्रोजेक्ट शुरू करेंगे. इस खास मौके पर आजाद फार्मेसी कालेज लखनऊ से डॉक्टर इम्तियाज अहमद, डॉक्टर रिजवान अहमद, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से डॉक्टर इरफान अजीज, आर्यकुल कॉलेज से डॉक्टर काशिफ शकील, नंदिनी कॉलेज से डॉक्टर मोहम्मद फहीम और कई कॉलेज के अन्य अध्यापक मौजूद रहे.
कार्यक्रम में हकीम अब्दुल हमीद साहब के खिदमत उनकी जिंदगी के कई सुने और अनसुने पहलुओं और शिक्षा के लिए किये गए प्रयत्नों पर प्रकाश डाला गया.