Breaking News

नरेन्द्र मोदी सरकार के अंतरिम बजट में भारत की तरक़्क़ी का मार्ग साफ़ दिखा – विनीत शारदा

लखनऊ।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने केन्द्र सरकार के आज के आम बजट को अभूतपूर्व बताते हुए कहाँ नरेन्द्र मोदी सरकार के अंतरिम बजट में भारत की तरक़्क़ी का मार्ग साफ़ दिखा है ग़रीब से लेकर माता बहनों एवं युवायो एवं किसानों का ख़ास ध्यान रखा गया है इनको समर्पित बजट है आम करदाता को सीधा अब 7 लाख तक इनकम टैक्स में छूट देकर सबका दिल जीता है मेरा छोटा ओर मध्यम व्यापारी एवं देव तुल्य जनता को समर्पित बजट है,

भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ इस बजट से विकसित भारत की नींव मज़बूत होगी भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा देश के लोकप्रिय प्रधानमन्त्री एवं वित्त मन्त्री जी को बधाई भारत की तरक्की में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा ।

About ATN-Editor

Check Also

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष का सफाया

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *