Breaking News

उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता उद्योगों के लिए तत्पर है उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

 

 

Associated Chamber of Commerce and Industry U.P. of Uttar Pradesh International Business Conclave 2024 का आयोजन किया गया । इस Conclave में 25 देशों के Ambassadors ने भाग लिया ।

ब्रजेश पाठक  उपमुय्यमंत्री, उत्तर मदेश ने अपने भाषण मे सभी प्रतिनिधियो का स्वागत किया। और उनको प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया ।

विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने देश के Import Export opportunities के बारे में बताया।

चैबर के अध्यक्ष ई.डी.पो.सिंह ने बताया कि यह Conclave उद्योगों और द्विपत्तीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए महलपूर्ण पल है। ईरान देश के एंबेसडर श्री ईलाज इलाही ने बताया था

एसोसिएटेड चैमबर आफ कामरस एनडसटरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री तारिक हसन नकवी ने उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक का पुष्प देकर स्वागत किया                               इस Conclave से उत्तर प्रदेश में व्यापार के नये अवसर खुलेंगे। Cuba के प्रतिनिधी Abel Aballe despaigne नेबताया की उत्तर प्रदेश अपार अवसरो की भूमि है और भारत और Cuba के बीच अच्छे व्यापारिक संबंध है। लखनऊ चिकन‌कारी और जैविक कपड़ों के मामले में अग्रणी है।

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री  जे पी एस राठौर जी नै कहा कि हम वैश्विक व्यापार के नए युग की दहलीज पर खड़े है जो सहयोग, नवाचार और सतत विकास द्वारा चिहित है।

श्रीलंका के प्रतिनिधि H E Ms kshenuka Dhireni Senewiratne ने कहा कि श्रीलंका और भारत के रिश्ते बहुत पुराने है। भारत ने हमेशा श्रीलंका के साथ व्यापारिक रिश्तो के प्राथमिकता दी है और हम इसका स्वागत करते हैं।

Associated Chamber of Commerce and Industry ने सभी उपस्थित देशों को उत्तर प्रदेश में आयात निर्यात से संमबधित किसी भी सहायता का आसवासन दिया।

 

About ATN-Editor

Check Also

Indian Telecom Services Performance Indicator Report” for the Quarter April-June, 2025

Posted On: 03 SEP 2025 3:48PM by PIB Delhi TRAI today has Released has the …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *