Breaking News

एस आर ग्रुप 500 छात्रों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

 

बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आज सॉफ्टफ्ले नामक संस्था और ध्येय आईएएस ने यूपीएससी और कंप्यूटर साइंस एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप जिसमें ब्लाकचौन, पाइथन ,पाइथन, एचटीएमएल 5 जैसी कई नवीन विषयों पर वर्कशॉप करके उनको नए-नए प्रोजेक्ट बनाने के लिए छात्रों को तकनीकी ज्ञान प्रदान किया जिसमें दीप्ति ने छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु बताया की इन तकनीक पर काम करने से आपको बड़े वेतनमान की नौकरियां उपलब्ध हो सकेंगे निर्भय सिंह ने तकनीकी ज्ञान देकर प्रोजेक्ट बनाए जाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना है इसके बारे में बताया एवं अंकित कुमार ने इन विषयों में किस तरह से पंजीकरण कराया जा सकता है उसके बारे में छात्रों को अपडेट कराया हूं कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के फाइनल ईयर के 300 छात्रों को इस वर्कशॉप से लाभ हुआ, इस विषय पर उपनिदेशक ने कहा की एस आर ग्रुप की प्राथमिकता है की आपको नवीनतम ज्ञान उपलब्ध कराया जाए। सभी गेस्ट स्पीकर को उपनिर्देशक राजेश सिंह जी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

 

About ATN-Editor

Check Also

Archaeology Appreciation Course (20th– 30th August, 2025) IIed day

    Day Two – 21st August, 2025     On Thursday, 21st August 2025, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *