Breaking News

कौशल स्वाबलंबन का एक सशक्त माध्यम -असीम अरुण

 कौशल दिवस पर महिलाओं को मिला कौशल सम्मान


  1. कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर , लखनऊ तथा अंबेडकर ट्रस्ट ऑफ इंडिया , रमाबाई महिला उत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन डॉ अंबेडकर बौध शिक्षा निकेतन चिनहट में किया गया जिसके अंतर्गत असिस्टेंट ड्रेस मेकर तथा ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण की अपवांचित वर्ग की 60 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि श्री असीम अरुण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग उप्र ने प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कौशल स्वाबलंबन का एक सशक्त माध्यम है। आज समय की मांग है कि युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार की ओर अग्रसर हो तथा आत्मनिर्भर बनें इसके लिए उनका विभाग उनकी हर संभव सहायता करेगा साथ ही उन्होंने समाज कल्याण विभाग की अनेक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का भी आवाहन किया। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थान द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों और नगरीय मालिन बस्तियों में निवास करने वाले 15 से 45 आयु वर्ग के 1800 युवाओं विशेष कर महिलाओं को प्रति वर्ष विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमो के माध्यम आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है l अंबेडकर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तुलसी राम ने ट्रस्ट द्वारा अनूसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी योजनाओं का उल्लेख किया । इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के सहायक निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने कौशलपरक शिक्षा का उल्लेख करते हुए कहा कि कौशल और शिक्षा एक दूसरे के पूरक हैं इसलिए संस्थान से कौशल उपरांत उच्च शिक्षा हेतु युवा इग्नू की दुरस्थ शिक्षा प्रणाली का लाभ लें जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति के युवाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है । रमाबाई महिला उत्थान समिति की उपाध्यक्ष डॉ सुनीता कुमार ने समिति द्वारा महिलाओं हेतु संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उम्मीद संस्था के सचिव बलबीर सिंह मान ने संस्था के क्रियाकलापो का उल्लेख करते हुए उनके द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त महिलाओं व बच्चों के पुनर्वास हेतु किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की तथा जन शिक्षण संस्थान द्वारा इस समूह की 25 महिलाओं के लिए संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमो की सराहना की। रमाबाई अंबेडकर महिला उत्थान समिति की अध्यक्षा संघमित्रा शंकर ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जयशंकर सहाय अपर आयुक्त राज्य वस्तु एवं सेवा कर तथा समन्वयन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में राकेश कुमार अपर श्रमायुक्त, सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक समाज कल्याण निर्माण निगम आनंद संत , अपाला सिंह , सेवानिवृत आईआरएएस, नीरज पाण्डेय,संस्थान की सहायक कार्यक्रम अधिकारी नीतू यादव , लेखाधिकारी चंदन सिंह , संगणक संचालक कल्पना सिंह , ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी , सहित लगभग 150 लोग उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

develop mutual collaboration in the areas of economic policies, use of financing tools,

Ex-post facto approval granted to Memorandum of Understanding (MoU) signed by Ministries of Finance of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *